एसडीएम दुद्धी ने रजखड़ गाँव मे चौपाल लगा कर राजस्व विवादों का किया निस्तारण ||
दुद्धी एसडीएम की अनोखी पहल से ग्रामीणों मे खुशी की लहर, अब प्रत्येक मंगलवार को दुद्धी तहसील के सुदूर गांव मे चौपाल लगाकर राजस्व संबंधी विवादों का करेंगे निपटारा
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र | एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने तहसील क्षेत्र के सुदूर गांव मे निवास करने वाले ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्या को देखते हुए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए “सुगम योजना ” की शुरुवात की है ,इस योजना के तहत वे प्रत्येक मंगलवार को ऐसे गाँव जो तहसील मुख्यालय से काफी दूर है और और जहां भूमि विवाद की स्थिति ज्यादा बनी हुई है वहां चौपाल लगाकर भूमि विवादों का मौका मुआयना कर विवाद की वास्तविक स्थिति से रूबरू हो ग्रामवासियों के विवादों का निपटारा करेंगे| इसके अलावा जटिल विवादों को निपटारा के लिए नायाब तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम से विवाद का निस्तारण कराएंगे|
जिससे ग्रामीण किसानों व भूमिधरों को आसान व सुगम न्याय त्वरित रूप से मिल सके| उपजिलाधिकारी श्री यादव ने मंगलवार से इस योजना का शुभारम्भ किया और ग्राम रजखड़ से चौपाल लगाकर कर इसकी शुरुवात की | उन्होंने बताया कि आम जनमानस के लिए प्रत्येक मंगलवार को चयनित गांवों में वे खुद की मौजूदगी में चौपाल लगाएंगे और राजस्व विवादों सहित अन्य समस्यायों का भी निपटारा गांवों में ही जाकर करेंगे ,इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत से भी रूबरू होंगे| आज पहले मंगलवार को ग्राम
रजखड़ मे चौपाल लगाकर दर्जनों मामलों मे से तीन मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर कर किया वहीं शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर जल्द से जल्द विवादों के निपटारे के निर्देश दिए| इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव , नायब तहसीलदार ओपी सिंह ,लेखपाल रमेश मिश्रा , ग्राम विकास अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ग्राम प्रधान रजखड़ गुंजा देवी ,प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्राम वासी मौजूद रहे |