रेनुकूट में बिजली विभाग का लगा कैम्प।
रेनुकूट/सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा जनपद सोनभद्र के विद्युत वितरण खण्ड पिपरी अंतर्गत रेणुकूट,मूर्धवा व खाड़पाथर में उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाया पर OTS यानी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत लगातार विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाया जा रहा है । जिसमे इस एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराए हुए उपभोगताओंं का बिजली बिल के सरचार्ज में छूट करते हुए बकाया बिक़ली बिल में सुधार करके जमा कराया जा रहा है ।
10 जनवरी को रेनुकूट मेन रोड दर्जी मार्किट के समीप बिजली विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मौजूद जे.ई. श्री संदीप सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा मोहल्ले मोहल्ले जा कर कैम्प लगाया जा रहा है और उपभोगताओ से अपील किया जा रहा है कि बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वहाँ पहुचकर उसका समाधान प्राप्त करें।