Uncategorized
पिपरी नगर में विद्युत कनेक्शन के लिए लगेगा कैम्प। बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग पर होगी कार्यवाई।

पिपरी /सोनभद्र।
पिपरी नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों को नए विद्युत कनेक्शन लेने के लिए वितरण खंड कार्यालय पर शिविर लगाकर कनेक्शन का वितरण किया जाएगा, यह जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि खंड कार्यालय पर 21 जनवरी को कैंप लगाकर कनेक्शन दिया जाएगाl
कनेक्शन के लिए जरूरी कागजात के रूप में आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र,नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा चौहद्दी प्रमाण पत्र और शपथ पत्र की जरूरत होगीl उन्होंने नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों से कनेक्शन लेने की अपील करते हुए कहा कि कनेक्शन न लेने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और यदि कनेक्शन नहीं पाया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीl उन्होंने नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों से जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन लेने की बात कही हैl