कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता।
मूर्धवा मोड़ के बीजपुर रोड पर जलपान की व्यवस्था, लगातार जारी रही सेवा।

रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट क्षेत्रअंतर्गत मूर्धवा मोड़ से छत्तीगढ़ जाने वाले रास्ते पर लगातार आज शुक्रवार को भी महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं दारा उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, और आंध्रप्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित भाव से योगदान दिया जा रहा है । आज शुक्रवार को श्री जीत सिंह खरवार (दर्जा प्राप्त मंत्री), श्री श्रावण गोड़ (पूर्व दुद्धी विधासभा प्रत्याशी भाजपा) ,श्रीमती संध्या पांडेय मंडल मंत्री, श्रीमती गीता सिंह मंडल मंत्री,अरविंद पांडेय समाजसेवी द्वारा मध्यप्रदेश, उड़ीसा , छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वाले लोगों को जलपान एवम चाय कराकर विदा किया गया ,विगत कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर मंडल रेणुकूट में यह कार्यक्रम लगातार जारी है ।
जिसमें जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री चांद प्रकाश जैन , मंडल अध्यक्ष श्री हरिराम शाह , पूर्व चेयरमैन रेणुकूट श्रीअनिल सिंह , श्री आशीष मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता सिंह ,श्रीमती प्रीति सिंह , श्रीमती गीता सिंह,श्रीमती सविता राकेश सिंह , श्रीमती संध्या पांडे श्री राज वर्मा , श्री रिंकू सिंह, श्रीआशुतोष पांडेय,श्री दुर्गविजय मिश्रा, श्री प्रेम शंकर रावत आदि कार्यकर्ता का योगदान लगातार जारी है ताकि महाकुंभ को जाने व लौटने वाले लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ।