6 दिवसीय तरावीह का आयोजन ।

रेनुकूट/सोनभद्र।
मुस्लिम समाज का पावन महीना रमजान चल रहा है इसमें मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा पूरे अकीदत के साथ रमज़ान से सम्बंधित सारे इस्लामिक अरकान (धार्मिक अनुष्ठानों) के माध्यम से अपने रब को याद करते हैं। इसी कड़ी में रमज़ान में तरावीह की नमाज एक अहम हिस्सा होता है, इस तरावीह के नमाज़ का आयोजन में हाफिज द्वारा तरावीह के नमाज में आए लोगों को नमाज के माध्यम से इस्लामिक किताब यानी कुरान शरीफ सुनाई जाती है। यह तरवीह की नमाज रमजान के चाँद होते ही शुरू हो जाता है जो आयोजक द्वारा निर्धारित समय जैसे कि एक हफ्ते 10 दिन या पूरे महीने चलता है।
बुधवार को रेणुकूट के मूर्धवा में विगत वर्षों की भाँति अल्ताफ खान के यहां भी तरावीह की नमाज का आयोजन हुआ जिसका आज 6 मार्च को समापन हुआ इस तरावीह की नमाज की इमामत हाफिज मुबारक को लोगों के द्वारा तरावीह के समापन्न पर 56786 रुपए का नजराना दिया गया ।
इस आयोजन में हाफिज कयामुद्दीन,सराफत अली,तौफीक खान,डॉ आकिब,जावेद शेख ,शेख जलाउद्दीन ,पीर मोहम्मद ,सहजाद ,मोहम्मद सलमान,सैफ अली आदि लोगो ने शिरकत की।