Uncategorized
पिपरी अनपरा मार्ग पर फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा। हादसे में हाईटेक मुर्धवा रेनुकूट निवासी अजय गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता सहित 6 लोग घायल।

पिपरी/सोनभद्र।
सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 मार्च लगभग दोपहर 2:00 बजे कुछ लोग एक बोलेरो में सवार होकर दुद्धी से चलके अनपरा के ओर जा रहे थे तभी अचानक कुंवारी के पास बोलोरो का टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटते हुए पेड़ से जा टकराई ।
इस घटना में 5 लोगों को हल्की चोट आई है तो वही एक को गंभीर चोट के कारण बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है।
रेणुकूट हाईटेक निवासी घायल अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग किसी काम से अनपरा जा रहे थे तभी कुंवारी के पास जंगल में अचानक पिछला टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए पेड़ से जा टकराई गनीमत रही कि गाड़ी गहरी खाई में नही गिरी नहीं तो आज हम लोग के साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी फिलहाल सभी सुरक्षित है बस एक को रेफर कर दिया गया है जिसके सर में चोट लगी है।