Uncategorized
नही रहें नसीम खान ।

रेनुकूट /सोनभद्र।
रेनुकूट नगर पंचायत के पूर्व सभासद व समाजसेवी जनाब नसीम खान इस दुनिया को अलविदा कर गए । मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके कारण उनको वाराणसी रेफर कर दिया गया था । जहाँ लगभग 1 हफ्ते के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । सूचना मिलने पर उनके जानने व करीबी लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी । पार्थिक शरीर जब उनके निवास रेनुकूट वार्ड नंबर 4 पहुचा तोआज उनके आखिरी दर्शन करने वालों की भीड़ पहुच रही है । मरहूम नसीम खान के छोटे भाई अजीम खान ने बताया कि आज असर की नमाज़ के बाद समय लगभग शाम 5 बजे उनको सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।