Uncategorized

जनपद सोनभद्र की बेटी ने प्रथम प्रयास में ही पास किया “गेट”(GATE-Architecture and planning) परीक्षा।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
 प्रभा शंकर राम शुक्ला व इंद्रावती शुक्ला की तृतीय पुत्री कुमारी ज्योति शुक्ला  ने कड़ी मेहनत और लगन से गेट (GATE-Architecture and planning) उच्च स्तरीय परीक्षा को प्रथम बार में ही पास करके जनपद का नाम रौशन किया है और अपने परिवार और अपने समाज को गौरवान्वित किया है।


मूल गांव डोमखरी पोस्ट पनौली विकासखंड घोरावल एवं वर्तमान आवासीय पता वार्ड नंबर 15 पुराना अखाड़ा मोहल्ला बभनौली रॉबर्ट्सगंज में रहने वाली ज्योति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज से ही प्राप्त की एवं आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग की पढ़ाई ए०के०टि०यू० लखनऊ से प्राप्त करके नई दिल्ली में आर्किटेक्ट के रूप भवन डिजाइनिंग का कार्य भी कर रही है।
ज्योति की इस बड़ी सफलता पर उनकी बड़ी बहन सुश्री अर्चना शुक्ला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सोनभद्र एवं छोटी बहन प्रिया शुक्ला समन्वयक जिला बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ एवं बड़े भाई प्रशांत शुक्ला इंजीनियर तथा मोहल्ला वासियों ने बहुत सारी बधाई दी तथा आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग क्षेत्र में उच्च स्तर के मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं भी प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button