Uncategorized
पूर्व के भाँति इस साल भी हाजी सलीम हुसैन ने दी इफ्तार पार्टी।

रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र।
मुस्लिम समाज का पावन महीना रमज़ान चल रहा है , लोगों द्वारा रोजेदारों को इफ्तार कराने व सवाब हासिल करने के दृष्टिगत अफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में हाजी सलीम हुसैन अध्यक्ष अल ईमान फाउंडेशन, जिलाध्यक्ष मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा अपने यहाँ उरमौरा रॉबर्ट्सगंज(सोनभद्र) पर ,25 मार्च को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया । इफ्तार पार्टी में शरीक हुए सभी रोजगारो द्वारा मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं की गयी।
इस इफ्तार पार्टी में मौलाना हिफाजत, कारी आरिफ मिस्रवासी, मौलाना खुर्शीद, मौलाना जाबीर, सदर इंतजार कमेटी रॉबर्ट्सगंज जनाब मुस्ताक अहमद खान, चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, हाजी इसरार हुसैन, हाजी इंजीनियर शमशेर अंसारी, हाजी फरीद खान के साथ साथ भारी संख्या में लोगों ने रोजा इफ्तार किया।