Uncategorized
सीएचसी दुद्धी मे ओपीडी के समय मे बदलाव,1अप्रैल से सुबह 8 से 2 बजे तक ।।
*** सरकारी आदेशानुसार पूरे वर्ष मे दो बार होता है अस्पताल की समय सारणी मे परिवर्तन ***

दुद्धी / सोनभद्र।
(सेराजुल हुदा,क्राइम जासूस)
स्थानीय कस्बा दुद्धी मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे 1 अप्रैल से मोर्निंग सेशन के तहत सुबह 8 बजे से 2 बजे तक ओपीडी को संचालित किया जाने लगा है। यह समय ओपीडी के लिए निर्धारित है , जबकि इमरजेंसी सेवा 24 घंटे रहती है। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि अस्पताल का यह चक्र 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक कुल 6 माह के लिए शासन द्वारा लागू होता है। जबकि 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पुनः 10 बजे से शाम 4 बजे तक अस्पताल संचालित किया जाता है। मरीज अपनी सुविधा अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक के समय अवधि मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर अपना ईलाज करा सकते हैं ।