Uncategorized
सरकारी स्कूल में समर कैम्प का हुआ आगाज ।

रेनुकूट/सोनभद्र।
म्योरपुर विकास खंड के अंतर्गत रेनुकूट मूर्धवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में दिनांक आज यानी 21/5/2025 से 10/6/2025 तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर ( समर कैंप) के प्रथम दिवस का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुनील के द्वारा मां शारदा के पूजन अर्चन के साथ किया गया।
आज प्रथम दिवस पर अनुदेशक बृजमोहन और दीक्षा सिंह के द्वारा बच्चों को योग ,सूर्यनमस्कार और खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। सुनील जी के द्वारा बच्चों को “करें योग, रहें निरोग” का मूल मंत्र दिया गया । विद्यालय की प्रधनाध्यपिका श्रीमती मंजू देवी,सहायक अध्यापिका श्रीमती शालिनी गुप्ता एवं राज सिंह के द्वारा भी बच्चों को काव्य पाठ और खेल खिलाते हुए इनडोर और आउट डोर खेलों की जानकारी दी गई।