4 प्राइवेट हॉस्पिटल सील ।
जिलाधिकारी के निर्देशन में प्राईवेट चिकित्सालयों एवं क्लीनिक का किया गया औचक निरीक्षण।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह के निर्देशन में आज नोडल अधिकारी पंजीयन निजी चिकित्सालय डॉ0 गुलाब शंकर यादव द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान निजी चिकित्सालय/क्लिनिक/पैथोलॉजी बिना पंजीयन के अवैध रूप से संचालित होते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी है। जिसमें कलावती हॉस्पिटल शिवद्वार रोड़ घोरावल सोनभद्र अवैध रूप से संचालित चिकित्सक व पंजीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया, नीलम हॉस्पिटल कर्मा घोरावल, सोनभद्र-अवैध रूप से संचालित व पंजीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया। लाइफ लाईन हॉस्पिटल, उरमौरा राबर्ट्सगंज सोनभद्र-अवैध रूप से संचालित व पंजीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया, उन्नती हॉस्पिटल शिवद्वार रोड़ घोरावल सोनभद्र-अवैध रूप से संचालित चिकित्सक व पंजीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया है।