Uncategorized
सोनभद्र के एडिशनल एस.पी.द्वारा पिपरी सर्किल क्षेत्र के समस्त थानों का पिपरी क्षेत्राधिकारी कार्यालय में किया गया ओ.आर.
(मोहम्मद शाहेनूर हसन “क्राइम जासूस”)
जनपद सोनभद्र के (एडिशनल एस.पी.)श्री ओ.पी.सिंह ने 19 सितंबर को पिपरी सर्किल क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले समस्त पुलिस स्टेशन के प्रभारियों के साथ पिपरी क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में पिपरी स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में मीटिंग की गई जिसमे उनके द्वारा क्राइम के रोकथाम में हो रहे कार्यो ,गैंगस्टर एक्ट में हुई कर्यवाही, एवम टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी ली ।
(एडिशनल एस.पी.) श्री ओ.पी.सिंह जी ने विभिन्न थाना का क्राइम रजिस्टर का निरक्षण किया गया और उनके द्वारा वहाँ पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।