उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव मुख्यमंत्री योगी जी की नीति तथा योजनाए जनता के हितकर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव मुख्यमंत्री योगी जी की नीति तथा योजनाए जनता के हितकर है

चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन कनछ अपने गावँ के लोगो की समस्याओं को जानने के लिए गावँ के लोगो से रूबरू होते हुए श्यामाचरण उर्फ बबलू गिरी जब गावँ के लोगो से पूछे कि भारत सरकार एव राज्य सरकार की योजनाएं आम लोगो तक पहुंच रहा है कि नही और इसमें आम लोगो की नजरिया क्या है तो गांव के लोगो की बात सुनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एव मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों एव योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि जनता से जुड़ी योजनाएं है । जैसे स्वच्छ भारत मिशन ,शौचालय योजना ,आवास योजना, उज्वला योजना , अन्त्योदय योजना आयुष्मान योजना आदि । बबलू गिरी ने नए कृषि बिल के बारे में जानने का प्रयास किया तो लोगो का कहना था कि मोदी जी की योजना जनता विरोधी हो ही नही सकती बल्कि नए कानून से किसानों मजदूरों को जीवनदान मिलने वाला है। श्री गिरी ने बताया कि बिहार चुनाव में जिसप्रकार नितीश कुमार का विरोध हो रहा था एव तेजस्वी के सभाओ में उमड़ती भीड़ से किसी को भी ऐसा नही लगता था कि एनडीए की सरकार बनेगी लेकिन मोदी जी की योजनाए एव मोदी जी के जनता से सीधे संवाद से एनडीए की सरकार बनी । आमजनता मोदी जी को मशीहा मान रही है। गावँ के एक बुजुर्ग ने कहा कि इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी ही देश के लिए लड़ रहे है। ऐसे नेता देश का सम्मान बढ़ते है। और योगी जी उनके पीछे पीछे चल कर मोदी जी के सपनो को पंख लगा रहे है।इस पर बबलू गिरी ने गांव के लोगो से कहा कि सरकार की योजना आम जनता तक पहुंचे इसके लिए सरकार का सहयोग करेंगे । और आपलोगो को आत्मनिर्भर बनने मे एव मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपनो को साकार करवाने का प्रयास करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button