संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेंडर फटने से चार झुलसे दो रेफर

संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेंडर फटने से चार झुलसे दो रेफर
-:सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी का मामला
-:खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से लगी आग लाखों की हुई छती
सोनभद्र:सदर कोतवाली क्षेत्र के न्यू कालोनी स्थित एक मकान में सोमवार की सुबह खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग झुलसे मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल आग लगी से हुई लाखो की हानि हुई वही चौकी कस्बा प्रभारी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह व लेखपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल सका है वैसे परिजनों के बताने के अनुसार खाना बनाते समय गैस फटने से यह घटना घटी है हालांकि घर के लाखो के
सामान सहित चार लोग झूमते जिसमें विनोद गुप्ता 58 वर्ष पुत्र स्व कृष्ण कुमार गुप्ता पत्नी मंजू 52 वर्ष विनोद पुत्र मोनू 25 वर्ष पत्नी निशा 22 वर्ष आग लगने से झुलस गए हैं जिनमें ससुर विनोद 58 वर्ष व उनकी जिसको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था वही बहू निशा 22 वर्ष बुरी तरह झुलस गई है जिनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है इस संदर्भ में सदर एसडीएम डॉ के एस पांडेय ने बताया कि लेखपाल द्वारा हमें भी जानकारी उपलब्ध हुई है हालांकि जो भी संभव मदद हो सकेगा सरकार द्वारा जल्द से जल्द कागज़ी करवाई पूरा करा ते हुए उस गरीब परिवारों को कराया जाएगा।