बिसरेखी की शिक्षिका ने राष्ट्रीय स्तर पर सोनभद्र का मान बढ़ाया
बिसरेखी की शिक्षिका ने राष्ट्रीय स्तर पर सोनभद्र का मान बढ़ाया
सोनभद्र। प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी – घोरावल के प्रधानाध्यापिका कौशर जहां सिद्दिकी को डॉ ए.पी. जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 मिलने पर बेसिक शिक्षा परिवार सोनभद्र मुबारकबाद देता है। यह पुरस्कार इन्हें कुपोषण मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास एवं योगदान के लिए प्राप्त हुआ है।खंड शिक्षा अधिकारी
घोरावल उदय चन्द्र राय और बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र डॉ गोरखनाथ पटेल ने हर्ष जताया और कौशर जहाँ सिद्दीकी को बधाई दिए।बताते चलें कि इसके पहले भी कौशर जहाँ सिद्दीकी को बेस्ट टीचर अवार्ड, माननीय जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा,सोन शिक्षक रत्न नीति
आयोग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण हेतु दिया गया।श्रीमती सिद्दीकी जब से बिसरेखी विद्यालय का प्रभारी का चार्ज ली है तब से अपने लगन एवं कठोर परिश्रम के बदौलत छात्र छात्राएं आर्ट&क्राफ्ट परीक्षा, विद्या ज्ञान परीक्षा में झंडा गाड़ कर जिले मण्डल स्तर की पुरस्कार पा चुकी है।