उत्तर प्रदेश
डीएम व एसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना ,साइट पर पसरा सन्नाटा
डीएम व एसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना ,साइट पर पसरा सन्नाटा
दुद्धी(रवि सिंह)डी एम एसराज लिंगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव शाम साढ़े 4 बजे कोरगी बालू साइट पहुँच कर घटना स्थल का मुआयना किया।घटना को लेकर अधिकारी द्वय ने सीओ संजय वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से बारी बारी से आवश्यक जानकारी हासिल की।करीब आधे घंटे तक मौका मुआयना के बाद अधिकारियों की टीम वहां से रवाना हुई।अधिकारियों के दौरे के दौरान साइट पर सन्नाटा पसर
चुका था उनके पहुँचने से पहले ही पोकलेन मशीन और ट्रकों को नदी से निकाल लिया गया था।हमेशा मशीनों की गड़गड़ाहट से गुलजार रहने वाली कोरगी साइट पर आज मातम सा सन्नाटा पसरा हुआ था।इस दौरान दुद्धी तहसीलदार ब्रजेश वर्मा भी मौजूद रहें।