उत्तर प्रदेश
बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक युवक झुलसा

बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक युवक झुलसा
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक युवक झुलस गया। जानकारी के अनुसार भैंसवार ग्राम पंचायत के झरना टोला निवासी गुडडू मौर्या (45) मंगलवार की शाम अपनी दुकान के पास था। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गुड्डू झुलस गया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संजय यादव ने उसे निजी साधन से घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम जैनेंद्र सिंह सीएचसी पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार 108 और 112 नंबर एम्बुलेंस सेवा पर मोबाइल से फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। लिहाजा एक हजार रुपए में पिकअप बुक करके गुड्डू को घोरावल सीएचसी ले जाया गया।