बलात्कार कर युवती की की गई थी हत्या:पूर्व विधायक रमेशचंद्र

बलात्कार कर युवती की की गई थी हत्या:पूर्व विधायक रमेशचंद्र
सोनभद्र:: समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल सिरसिया ठकुराई के अकड़ी टोला में विगत दिनों में एक नाबालिग बच्ची की हुए मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बढाया और उन्हें न्याय दिलाने का भरोषा दिया,प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव , घोरावल पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे , सदर पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।
इस मौके पर घटना स्थल पर जाकर मौत के मामले में जानकारी हासिल की गई। मृतिका के पीड़ित परिजन
ओम प्रकाश ने बताया कि दो के नाम पता है और उसके तीन साथी यह सब मिल कर सामूहिक बलात्कार कर हत्या किया गया जिसमें हमने करमा थाना प्रभारी निरीक्षक को अपराधियों के नाम सहित एप्लिकेशन दिया है।वही सपाइयों ने कहा कि पूरे मामले में उच्चाधिकारियों से बात कर न्याय दिलाया जाएगा।
आदिवासियों के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।आदिवासियों की लड़ाई सपा पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी।