उत्तर प्रदेशसोनभद्र
पूर्व सांसद की भाभी बी डी सी का आकस्मिक निधन ग्रामीणों में शोक की लहर

juhi khan
पूर्व सांसद की भाभी बी डी सी का आकस्मिक निधन
ग्रामीणों में शोक की लहर
दिनांक 16-09-2020 को कतवरीया के क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लालमनि देवी पत्नी भगवती सिंह कि लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मीत मौत हों गयी ।
गंभीर बीमारी के कारण लीवर खराब हों गया था
इस मौके पर पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा नरसिंह कुशवाहा कृपा नाथ तिवारी दया तिवारी सुरजीत प्रधान विनोद पटेल कैलाश याद आदि लोग बहुत संख्या में उपस्थित रहे।
भगवान इनकी आत्मा को शांति दे।