चीफ के जाते ही विंढमगंज रेंज में वन भूमि पर डाले जाने लगी झोपड़ी

चीफ के जाते ही विंढमगंज रेंज में वन भूमि पर डाले जाने लगी झोपड़ी
समोही नाला फुलवार में फिर होने लगा झोपड़ी डाल वन भूमि पर कब्जा|
चीफ के जाते ही कुम्भकर्णी निद्रा में सोए जिम्मेदार|
चीफ ने दौरे के दौरान वन भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के दिए थे निर्देश ,लेकिन यहाँ नया कब्जा बढ़ा|
मामला विंढमगंज रेंज के फुलवार समोही नाला के समीप 40 बीघा वन भूमि अवैध कब्जे का|
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:रेनुकूट वन प्रभाग के विंढमगंज रेंज के फुलवार समोही नाला के समीप 40 बीघा वन भूमि पर कब्जे की स्थिति जस की तस है ,चीफ के जाते ही अवैध कब्जेधारियों ने अब वनभूमि पर अवैध झोपड़ियां डालना शुरू कर दिया है | तकरीबन माह भर पूर्व जब विंढमगंज रेंज में चीफ के दौरे की भनक जब रेंज के वन कर्मियों को लगी थी तो हिंदुस्तान में छपी खबर को संज्ञान ले अपनी इज्जत बचाने के लिए विभाग के कर्मियों उक्त स्थल पर लगी झोपड़ियां गिरा दी थी और अवैध कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ तहरीर देकर शांति व्यस्था बनाये रखने हेतु पाबंद की कार्रवाई भी करवाया था ,कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर कथित दबंग कब्जेधारियों ने पुनः अपना झोपड़ी लगाना शुरू कर दिया है| ग्रामीण परमेश्वर ने बताया कि समोही नाला चरकपथली में 40 बीघा वन भूमि सैकडों पेड़ काटकर जोत डाली गई है और वन विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है|
अवैध कब्जाधारियों ने अब झोपड़ियों के नीचे रहना भी शुरू कर दिया है| परमेश्वर में बताया कि जब ग्रामीणों ने दौरे पर आए चीफ आरसी झा को मौका जांच के लिए आग्रह किया था तो रेंजर ने वहां से कब्जा हटाये जाने की बात कह उनको बरगला दिया था और चीफ बिना मौका मुआयना किये वापस चले गए थे|दसई यादव , ईश्वरी यादव , रमेश, श्याम लाल यादव , परमेश्वर ,कुल्लु राम ,लक्ष्मण राम ,सुरेंद्र यादव ने समोही नाला चरकपथली के पास 40 बीघा इसी वर्ष कब्जा किये गए वन भूमि को खाली कराये जाने की मांग मुख्य वन संरक्षक से की है ,वहीं इस अवैध कब्जे को करवाने में संलिप्त वनकर्मियों के ऊपर भी कार्रवाई की मांग की है|