प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना की जाँच करने वाले एल्टी को हुआ कोरोना

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना की जाँच करने वाले एल्टी को हुआ कोरोना
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र::प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही में कोरोना जाँच करने वाले एल्टी राहुल सिंह को कोरोना की रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद आज पूरे अस्पताल को सेनेटाइजर कर प्रवेश द्वार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित अस्थायी रूप से अस्पताल से बाहर कैमस में ही रोगियों का इलाज किया जा रहा है।जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारीडा0 आर कुँवर ने बताया कि स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यक्रम जारी है, किसी को कोई प्रकार की दिक्कत नहीं है। राहुल को क्वार्टइंन कर दिया गया है।दस दिन पहले कोरोना जाँच करने वाले एल्टी सुधीर सिंह को भी हुआ था।अब वे स्वास्थ हैं।किसी आम नागरिक को स्वाथ्य सम्बंधित दिक्कत ना, हमारा जीवन समर्पित है।कोरोना की जाँच अनवरत जारी है।दवा की कोई कमी नहीं है। हमारा संकल्प स्वास्थ्य भारत के रूप में अग्रसर है।कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, मास्क का प्रयोग करें, दूरी बना कर रहे, आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें, बाहर से जानें के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं, जूता चप्पलें बाहर निकल कर घर में प्रवेश करें।जुखाम से खबराये न,काढ़े का सेवन करें।