*निजीकरण के विरोध में भीम आर्मी सोनभद्र ने जिला अधिकारी सोनभद्र को सौंपा ज्ञापन

निजीकरण के विरोध में भीम आर्मी सोनभद्र ने जिला अधिकारी सोनभद्र को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)भीम आर्मी भारत एकतामिशन संस्थापक भाई चंद्रशेखर आजाद(रावण) व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई विनय रतन सिंह जी द्वारा निजीकरण के विरोध में बुलाया गया 24 सितंबर राष्ट्रव्यापी आंदोलन का नेतृत्व जिला सोनभद्र, यूपी में भीम आर्मी सोनभद्र यूनिट जिलाध्यक्ष भाई ओमप्रकाश(ओमी) जी के निर्देशानुसार रावर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धनंजय निराला जी द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रावर्ट्सगंज विधानसभा, चतरा ब्लाक अध्यक्ष श्री आशीष कुमार, छपका ब्लाक अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार, रावर्ट्सगंज ब्लाक अध्यक्ष श्री रविकान्त कुमार, विश्वजित, बलिराम, रोहित, धनंजय, ज्ञान प्राकाश, और मंदिप द्वारा मजबूत स्तम्भ बनकर संविधान के दायरे में रहकर निजीकरण का विरोध किया गया, और
1- राष्ट्रहित की भावना को ध्यान में रखते हुए सरकारी संस्थाओं/उपक्रमों में निजीकरण रोके जाने के संबंध में,
2- अनु० जाती, अनु० जन जाति, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय को अनुपातिक प्रतिनिधित्व देने के लिए,
3- लैटरल इंट्री आउटसोर्सिंग एवं संविदा जैसी छात्र विरोधी के विरोध में,
4- सफाइकर्मियों को स्थाई नियुक्ति सुनिश्चित करने के संबंध में,
5- वर्तमान सत्र में पास किये गये किसान विरोधी कृषि विधेयक को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के संबंध में जिला सोनभद्र, यूपी जिलाधिकारी महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपा गया।
जय भीम, जय भीम आर्मी
जय भारत, जय संविधान