किसानों के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में -आशु

किसानों के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में -आशु
1- शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
2-केंद्र सरकार से किसान विरोधी नियम को वापस लेने की किया मांग
3- किसान अन्नदाता है अगर वह सही नहीं रहेगा तो उसका सीधा प्रभाव आम जनमानस पर पड़ेगा
सोनभद्र:;भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र द्वारा शिर्ष नेतृत्व के आवाहन पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री निवासन जी व पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे जी के निर्देश पर युवा कांग्रेस सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी नियम को लेकर मशाल जुलूस निकालने का काम किया ।संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करती है और हमारा देश कृषि प्रधान देश है अगर हमारा किसान खुशहाल नहीं रहेगा तो इसका सीधा प्रभाव हम सब के ऊपर पड़ेगा , अगर मंडी खत्म कर दी जाएगी तो इससे लाखों नहीं करोड़ों लोगों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा जिसमें सीधे तौर पर मंडी के अंदर काम करने वाले अढ़ तिया, मुनीम, ट्रांसपोर्टर, धुलाई दार, सेलर ,मजदूर तमाम ऐसे लोग हैं जिनका उपार्जन सीधे-सीधे मंडी पर आधारित है उन सारे लोगों पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा । किसान की फसल का मूल्य निर्धारण अगर उसके हिसाब से नहीं होगा तो इसमें महंगाई भी बढ़ सकती है ।आज मौजूदा स्थिति में जहां करोना जैसी महामारी पूरे देश को अपने कब्जे में ले रखी है प्रतिदिन 90 हजार के ऊपर मरीज अब आने लगे हैं, इस स्थिति में जहां युवा बेरोजगार भी हुआ है
,किसानों पर इस तरीके की मार का बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा इसी को लेकर आज किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालने का काम किया है और केंद्र सरकार से मांग किया है की किसान विरोधी नियम को वापस लेने की कृपा करें मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों ने आने वाला में शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम ,विधानसभा रावटसगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, सूरज वर्मा, प्रदीप चौबे ,अंशु मद्धेशिया, अनिल चौबे, अनिल बियार, गौतम आनंद के साथ दर्जनों कार्यकर्ता रहे।