उत्तर प्रदेश

हत्याकाण्ड::प्रिया ने नही बदली धर्म तो आशिक ने किया हत्या

हत्याकाण्ड::प्रिया ने नही बदली धर्म तो आशिक ने किया हत्या
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)चोपन दिनांक 21/09/2020 को सायं 4:00 बजे थाना चोपन पर सूचना प्राप्त हुई थी डाला से रावर्टसगंज जाने वाले राजमार्ग के किनारे प्रीत नगर के जंगल में एक युवती का सिर कटा शव पड़ा हुआ है।इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी गण सहित प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी थाना चोपन जनपद सोनभद्र मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किया गया परंतु स्थानीय लोग पहचान ना सके मृतका की शिनाख्त हेतु मीडिया सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया गया इस सूचना पर थाना चोपन में मुकदमा अपराध संख्या 256/2020 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक 22/09/2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना पाकर लक्ष्मी नारायण सोनी पुत्र शिवधारी निवासी प्रीत नगर वार्ड नंबर 7 थाना चोपन अपनी पुत्री शर्मिला के साथ थाना चोपन आकर शव के पुराने कपड़ों व शरीर की बनावट के आधार पर उसकी शिनाख्त अपने पुत्री प्रिया सोनी के रूप में की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व प्रिया द्वारा बिना परिवार की सहमति के अपने घर के पास रहने वाले एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी प्रीत नगर वार्ड नंबर 7 थाना चोपन से विवाह कर लिया गया था।एजाज उसे धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था प्रिया उसके लिए तैयार नहीं थी। जिस कारण एजाज उसे अपने घर में ना रखते हुए ओबरा स्थित एक लाज में कमरा ले कर रखा था इसी बीच धर्म परिवर्तन के विषय को लेकर दोनों में बराबर विवाद होता रहता था परंतु प्रिया तैयार नहीं हुई जिस कारण उसकी हत्या एजाज द्वारा ही की गई है ।उनके द्वारा बताये गए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी नगर के निकट सर्वेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन के संयुक्त टीम का गठन किया गया।
इस टीम के द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आज सूचना संजाल तैयार किया गया इसी क्रम में आज दिनांक 24/09/2020 समय करीब 5:30 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम चोपन थाना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बग्घा नाला पुल के नीचे से एजाज उपरोक्त अपने एक साथी के साथ पकड़ लिया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल फोन, चाकू,लोहे की राड,फावड़ा बरामदगी किया गया पूछताछ करने पर अभियुक्त एजाज उर्फ आशिक द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा शोएब के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था।

अभियुक्त का नाम व पता:-1-एजाज अहमद उर्फ आसिफ पुत्र जाकिर हुसैन निवासी प्रीत नगर वार्ड नंबर 7 थाना चोपन जनपद सोनभद्र,2-शोएब पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी प्रीत नगर वार्ड नंबर 7 थाना चोपन जनपद सोनभद्र।

बरामदगी:-मृतका का मोबाइल फोन में सिम कार्ड, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, चाकू आला कत्ल, फ़ावड़ा,आल्टो कार सफेद रंग

इस बरामदगी के सम्बंध में थाना चोपन में 257/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गयाअपराध का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक सरोजना सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक अवधेश यादव , हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य जितेंद्र पांडेय अरविंद सिंह,वीरेंद्र कुशवाहा,हरिकेश यादव,रितेश पटेल अमर सिंह,कांस्टेबल सौरभ राय,दिलीप कश्यप,अमित सिंह, प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल अपराध शाखा सोनभद्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button