उत्तर प्रदेश

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध, की नारेबाजी

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध, की नारेबाजी

सोनभद्र::कोरोनकाल के विभीषिका दौरान देश की जनता को गुमराह कर के बिना किसी चर्चा में भाजपा द्वारा देश के किसानों को उधोगपतियों के हाथों गुलाम बनाने के लिए अध्यादेश के माध्यम से किसान बिल जो लाया गया है उसके विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा 21 सितंबर को सदर तहसील पर सदर एसडीएम को राष्ट्रपति नामित ज्ञापन प्रदर्शन कर के सौंपा गया था किसान बिल विरोधी बिल नही लिए जाने के कारण चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी उसी क्रम में आज 24 सितंबर को आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रामलीला मैदान से मशाल जुलूस निकाल कर जल्द से जल्द इस काले कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया गया..              युवा नेता अमित चतुर्वेदी ने -:

कहा कि देश के किसान हमारा भरण पोषण करते हैं उनके बिना भारत भूखा रहेगा और अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी हमारे जैसे कृषि प्रधान देश में राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है दुर्भाग्य से, उनकी उत्सुकताओं और चिंताओं को भाजपा सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है भारत के किसानों को न केवल भाजपा की अपमानजनक उदासीनता से निपटना है, बल्कि लाठियों और गोलियों का भी सामना करना है और इस किसान विरोधी काले कानून को वापस कराना हैं।।

युवा कांग्रेस नेता धीरज पांडेय ने

:कहा कि भाजपा को इस कोरोना काल के दौरान इस बिल को अध्यादेश के माध्यम से लाकर बिना सार्थक चर्चे के ध्वनि मत से पारित कराना यह दर्शाता है कि मोदी सरकार के नीति और नियत दोनोके खोट है जो किसानों के लिए हाल ही में भाजपा तीन बिल लेकर आई है वो भारत में कृषि के भविष्य को नष्ट कर देंगे सत्ता बड़े पैमाने पर जनता की राय से बचने के लिए इन बिलों पर चर्चा करने की अनदेखी कर रहा है और झूठ बोलकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है नोटबन्दी जीएसटी की तरह जबकि प्रधानमंत्री पूरे देश में विरोध के बावजूद किसानों की बात सुनने से इनकार कर रहे हैं वह अपने मन की बात से संतुष्ट हैं लेकिन अब उन्हें युवा कांग्रेस अब किसानों के मन की बात सुनने पर मजबूर कर देगा और उन्हें यह काला कानून वापस लेना होगा
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने कहा 
-: कहा कि हम भारत के जिम्मेदार नागरिकों के रूप में हमें अपने किसानों के मुद्दों को उठा रहे हैं और संकट की इस घड़ी में उनका समर्थन कर रहे है क्यों कि हम सव खुद किसान परिवार से आते हैं किसानों को तपस्या ही देश की जीविका है जिसे तानाशाही उधोगपतियों के गुलाम सरकार को बर्बाद नही करने दिया जाएगा युवा कांग्रेस जान लड़ा देगी लेकिन किसानों के साथ अन्याय स्वीकार्य नही होगा..उक्त अवसर पर राहुल प्रियंका गांधी सेना से प्रदेश महासचिव राजेश द्विवेदी जी, सेवादल जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक, जिला कांग्रेस के महासचिव ब्रिजेश तिवारी, इंटक नेता हरेंद्र पांडेय, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,छात्र नेता आकाश वर्मा, कमलेश ओझा,अमरेश देव पांडेय,अश्विनी तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला, राहुल सिंह,शैलेन्द्र चतुर्वेदी,दीपक शुक्ला,सूर्य मिश्रा,सन्नी शुक्ला, सीतला सिंह पटेल, पंकज मिश्रा, स्वतंत्र साहनी,राधेश्याम पटेल,आलोक सिंह, जितेंद्र पांडेय,छोटू पांडेय,विष्णुकांत,दिलीप चौबे,सुमित तिवारी,कृष्णकांत दुबे,पुनीत तिवारी,शुभम,लल्लू,सिर्ष पांडेय, अमित पाठक,लालू भाई,प्रमोद दीपू,गुंजन श्रीवास्तव,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button