उत्तर प्रदेशसोनभद्र

नारकीय हुआ जीवन,आक्रोश,कारण नाली के निर्माण न होने से

नारकीय हुआ जीवन,आक्रोश,कारण नाली के निर्माण न होने से

महुली (सोनभद्र) दुद्धी ब्लॉक के पतरिहा गांव में नाली का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी संपर्क मार्ग पर बहने से चलना दुश्वार हो गया है। पानी जमा होने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़क पर जमा गंदे पानी से उठती दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।

ग्रामीण इलाके को गंदे पानी की निकासी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था। तब मांग की गया थी कि नाली का भी निर्माण किया जाए लेकिन ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया गया। महुली से जोरकहु तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया गया है। सड़क के किनारे नाली निर्माण नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वहीं गड्ढों में गंदा पानी जमा होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका गहरा गई है। सड़क पर गंदे पानी के बहने से आवागमन में भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। कई लोग तो गिर चोटिल भी हो चुके हैं।

वैनी : वैनी चौराहे से चकया तक करीब चार किलोमीटर पक्की सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई थी, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण राहगीर आए दिन घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल संपर्क मार्ग मरम्मत की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button