बारातियों से भरी मैजिक पलटी,दर्जन भर घायल
बारातियों से भरी मैजिक पलटी,दर्जन भर घायल
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्रथाना क्षेत्र म्योरपुर के जामपानी गांव के पास शनिवार की सुबह बारातियों से भरी मैजिक पलटने से दर्जन भर लोग घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के नवाटोला निवासी विजय गोड़ के यहां से दुद्धी थाना क्षेत्र के गंगहर
गांव में रामवृक्ष के यहां शुक्रवार को बारात गई थी जहां से आज शनिवार को बारात वहां से वापस आ रही थी कि जामपानी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार बंसीलाल पुत्र श्री लाल सिंह उम्र 14 वर्ष राकेश पुत्र नेत्र लाल उम्र 10 वर्ष मनोज कुमार पुत्र श्री दरोगा उम्र 14 वर्ष राम सिंह पुत्र सरबजीत उम्र 14 वर्ष लालमन पुत्र रामरति 24 वर्ष सरबजीत पुत्र राम रूप उम्र 45 वर्ष राजेंद्र पुत्र देवलाल 14 वर्ष जय सिंह पुत्र राम लखन उम्र 30 वर्ष उपेंद्र कुमार पुत्र राजाराम उम्र 12 वर्ष मुन्ना पुत्र रामसुंदर उम्र 10 वर्ष मुनेश्वर पुत्र दयाशंकर उम्र 11 वर्ष विजय कुमार पुत्र रामलाल 19 वर्ष सभी निवासी नवाटोला घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्य मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज किया जा रहा था।