नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर गायब करने के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर गायब करने के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र:कोतवाली दुद्धी के अंतर्गत केसरी देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम मझौली दुद्धी सोनभद्र ने अपनी लगभग 15 वर्षीय पुत्री काल्पनिक नाम अमीषा को अगवा / गायब करने के संदर्भ में थाना कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी द्वारा आरोपित अपराध में सम्मिलित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी 192 /20 धारा 363 366 120 आईपीसी के तहत अनिल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गंभीरपुर आश्रम मोड़ थाना म्योरपुर सोनभद्र व रानी देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी मझौली थाना दुद्धी सोनभद्र , अनील का बहनोई अज्ञात वं सोनू पुत्र अज्ञात के खिलाफ एक राय एक मशवरा करके वादी के नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर एक सुनियोजित साजिश के तहत गायब करने व अगवा करने के मामले में मामला पंजीकृत कर वांछित आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस जुटी। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपित अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी । सामाजिक कुरीतियों और नैतिक पतन के कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भी पाश्चात्य संस्कृति का प्रचार भौतिक सुख साधन का सुख भोगने के लालच में सामाजिक अपराध कि मानो बाढ़ सी देश में आ गई है ।प्रशासन जनचेतना ग्रामीण क्षेत्र में मानसिक रूप से काउंसलिंग ग्रामीणों के साथ और संवाद स्थापित कर अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने को लेकर एक कार्य योजना बनाएं । जिससे सरकार के मंशा अनुरूप प्रदेश में अपराध जीरो टॉलरेंस पर स्थापित किया जा सके।