उत्तर प्रदेश
कार की चपेट में आया युवक घायल

कार की चपेट में आया युवक घायल
विंढमगंज(राकेश केशरी)रींवा मार्ग पर हिराचक गांव के समीप एक कार की चपेट में आया युवक घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशु कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम पतरिहा,थाना विंढमगंज जो बाइक पर सवार दुद्धी की ओर से आ रहा था।जैसे ही उक्त सवार हिराचक गांव के समीप लाइन होटल के पहुँचा ही था कि खराब सड़क के कारण सामने से आ रही कार साइड लेने में पटरी बदल कर बाइक में जोरदार टक्कर दे मारी।जिससे मौके पर ही युवक गिरकर चिल्लाने लगा।राहगीरों की सूचना पर पहुँची डायल 112 तथा एम्बुलेंस को दी तथा ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं पतरिहा ग्राम प्रधान ईश्वरी गुप्ता ने बताया कि उक्त अधेड़ दो दिन पहले ही बाहर से काम करके लौटा था जो आज घरेलू जरूरी सामान दुद्धी से लेकर लौट रहा था।