मान्यवर कांशी राम आवास में अवैध रूप से रह रहे रहवासियों को गहमागहमी के बीच प्रशासन ने खाली कराया

मान्यवर कांशी राम आवास में अवैध रूप से रह रहे रहवासियों को गहमागहमी के बीच प्रशासन ने खाली कराया
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को मान्यवर काशी राम शहरी गरीब आवास योजना हाइडल कॉलोनी एवं बैरियर पर रह रहे अवैध रूप से मकानों को खाली कराने के लिए अधिकारियों द्वारा 2 दिन की समय अवधि दी गई थी जिसके उपरांत आज सोमवार को लगभग 10:00 बजे अधिकारी अपने दल बल के साथ हाइडिल कालोनी स्थित मान्यवर कांशीराम आवास पर पहुंचे दोनों जगह मिलाकर लगभग 50 खाली कराया गया आवास
खाली कराने के दौरान अधिकारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा आवास को खाली कराते समय वीडियोग्राफी भी कराई गई वही आवास में रह रहे महिलाओं द्वारा वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर आवास की मांग करने लगे जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर मार्ग को बहाल कराया लेकिन प्रदर्शन कर रही महिलाओं द्वारा पुनः सोन नदी के जलधारा में खड़ा होकर प्रदर्शन करने लगी थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोबारा किसी तरह से समझा कर महिलाओं को नदी से बाहर निकाला, वही इस बाबत जब तहसीलदार रवि प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जिला अधिकारी महोदय के
आदेश पर किया जा रहा है उसके उपरांत आवास में रह रहे लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर पात्र अपात्र का चयन करने के उपरांत आवास आवंटन कर दिया जाएगा कार्रवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी चोपन महेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी डुडा, कस्बा इनचार्ज अवधेश कुमार यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे ।