शौच के लिए खेत में गए शख्स की करेंट से मौत

शौच के लिए खेत में गए शख्स की करेंट से मौत
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र म्योरपुर के चैरी गांव में मंगलवार की सुबह खेत में शौच के लिए गए एक शख्स की करेंट लगने से मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चैरी निवासी रामजनम पुत्र स्व० परमसुख 45 वर्ष मंगलवार की सुबह खेत में शौच के लिए गया हुआ था जहां ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली सप्लाई वाली तार गिरी हुई थी जिसमें करेंट प्रवाहित हो रही थी जिसकी चपेट में आकर शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।उधर से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना देकर बिजली को कटवाकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही की पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।वहीं शख्स की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।