रांची रीवा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हिचकोले भरकर फंस रहे वाहन

रांची रीवा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हिचकोले भरकर फंस रहे वाहन
सड़क पर दो से तीन फीट गहरे गढ्ढों में आज सुबह एक टेलर फस जाने के कारण लगी लंबी जाम
90मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद खुली जाम लोगों ने किया जोरदार प्रर्दशन
पटरियों का नहीं है अता पता, बिखरी पड़ी हैं गिट्टियां
विंढमगंज(राकेश केशरी)स्थानीय झारखंड बॉर्डर पर की स्थिति थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रिंवां राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर स्थित विंढमगंज दुद्धी मार्ग लगभग 14 किलोमीटर इन दिनों खस्ताहाल ही नहीं रोड में गडढे हैं या गड्ढे में रोड पता ही नहीं है जिसका नतीजा रहा कि आज सुबह लगभग 9:00 बजे एक ट्रक काली मंदिर तिराहे के गड्ढे में जा फंसा जिसके कारण लगभग 90मिनट रोड के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी काफिला लग गई पिकअप स्टैंड व स्थानीय राहगीर ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 10:30 बजे फंसे हुए ट्रक को बाहर किया तब जाकर यातायात बहाल हो सका इस मार्ग पर चलने वाले दो पहिया वाहन व भारी वाहनों को यह पता ही नहीं चलता है कि हम रोड पर चल रहे हैं या गड्ढे में झारखंड से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली करीब 18 किमी लंबी सड़क में तीन से चार फीट गहरे गड्ढे से पूरा रोड क्षतिग्रस्त हो चुके हैं गढ्ढों में आय दिन दो पहिया वाहन सवार एवं पैदल राहगीर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं बारिश के बाद सड़क पर बने गढ्ढों में पानी इकट्ठा हो जाने के इस मार्ग पर दुश्वारियां और बढ़ जाती हैं|ऐसे में अक्सर दुर्घटना होने का भय बना रहता है व आए दिन दुर्घटना हो भी जाती है जहां यह रोड पूरी तरह से ध्वस्त हो कर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है वहीं रोड के पटरियों पर बिखरी पड़ी गिट्टियां भी दुर्घटना की वजह बन रही हैं|इन बिखरी पड़ी गिट्टियों पर दो पहिया वाहन सवार अक्सर सरक कर गड्ढे में गिर पड़ते हैं वहीं बड़े वाहनों के टायर से दबकर छिटकी गिट्टियां गोली के वेग से निकलती हैं और अनायास ही राहगीरों एवं रहवासियों को घायल कर देती हैं|इस चोट से उबरने में उन्हें हफ्तों लग जाते हैं| इनमें बने गढ्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं|तब से आज तक विभागीय अधिकारियों ने इसकी कोई सुधि नहीं ली|स्थानीय भाजपा नेता नन्दकिशोर, संजय कुमार, गिरवर ,राजेश जायसवाल व बबलू तिवारी, रुपेश,
शाहरुख ने इस समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल मार्ग के मरम्मत कराए जाने की मांग की है अगर तत्काल इस रोड की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है बड़ी दुर्घटना घटने के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगें मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर व पिकअप स्टैंड के पिकअप ड्राइवरों ने फंसे ट्रक के आगे खड़े होकर रोड बनाओ रोड बनाओ रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन भी किया