उत्तर प्रदेश
सोन नदी किनारे से वन विभाग की टीम ने पकड़ा लकड़ी का बोटा

कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। ओबरा वन प्रभाग के कोन रेंज अंतर्गत नरहट्टी सोन नदी किनारे से वन विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम को लकड़ी का बोटा बरामद किया है।वन रक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को वन विभाग की टीम गस्त कर रही थी उसी दौरान जानकारी मिली की नरहट्टी सोन नदी के किनारे लकड़ी का कुछ बोटा है। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुची और नरहट्टी सोन नदी के किनारे से लकड़ी के 9 बड़े साइज के बोटा बरामद किये वहीं सभी लकड़ी के बोटे को कोन रेंज आफीस ले आया गया है और लकड़ी का बोटा सोन नदी किनारे कैसे पहुचा साथ ही लकड़ी सोन नदी किनारे किसने पहुचाया और लकड़ी को कहाँ पहुचाया जा रहा था फ़िलहाल इन सभी चींजो का पता लगाया जा रहा है इस मौके पर वन दरोगा रजनीश पाण्डेय,वनरक्षक ओंकार मिश्रा,वनरक्षक मनोज कुमार समेत अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।