अवैध बालू खनन रोकने को लेकर वन विभाग ने खनन माफियाओ पर कसा शिकंजा,टीपर को पकड़ कर किया सीज

अवैध बालू खनन रोकने को लेकर वन विभाग ने खनन माफियाओ पर कसा शिकंजा,टीपर को पकड़ कर किया सीज
सोनभद्र::डाला चौकी क्षेत्र मेंअवैध बालू खनन रोकने को लेकर वन विभाग ने खनन माफियाओ पर शिकंजा कसने शुरू कर दिया है।मंगलवार को वन विभाग की टीम ने सोन नदी में अवैध बालू लोड़ टीपर को पकड़ कर सीज कर दिया।डाला वन रेंज अन्तर्गत सोन नदी से अवैध बालू खनन को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने धरपकड़ की कार्यवाही तेज कर दिया है।वन रेंजर अनील कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम रात्रि में अवैध बालू खनन रोकने के लिए सोन नदी क्षेत्र में गस्त कर रही थी।तभी नदी में अवैध खनन की भनक लगते ही टीम सोन नदी में जा पहुंचा।जहां अवैघ बालू लोड़ टीपर चालक ने वन विभाग को समीप आता देख गाड़ी खड़ा कर भाग गया। मौके पर पहुंची टीम ने टीपर को कब्जे में लेकर चोपन वन रेंज कार्यालय लाकर उसे सीज कर दिया।रेंजर ने बताया कि अब टीम प्रतिदिन कई भागो में बटकर गस्त करेगी।ताकि प्रभावी ढंग से अवैध बालू खनन पर रोक लग सके।जो लोग अवैध बालू खनन करा रहे हैं।उनकी भी जांच पड़ताल किया जा रहा है।टीम में त्रिलोकी दूबे,दिनेश यादव,सर्वेयर सतीश चन्द्र आदि लोग सामिल रहे।