हाई टेंसन तार की चपेट में आने से हाइवा धु-धु कर जलती रही

हाई टेंसन तार की चपेट में आने से हाइवा धु-धु कर जलती रही
बड़ी हादसा होते टला बाल-बाल बचा चालक
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह) शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खडिया वर्कशॉप के समीप एक हाईवा बोल्डर को ऑन लोड करते वक्त हाई टेंसन तार की चपेट में आ गया जिससे हाईवा का चारों टायर में भयंकर आग लग गई संयोग ही था।की अर्थ ना मिलने की कारण से ऑपरेटर की जान बच गई ।बताते हैं मंगलवार को औडी शक्तिनगर फोरलेन सड़क का कार्य चल रहा है ।खडिया सीएचपी वर्कशॉप के पास सड़क पर एक हाईवा मिट्टी उठाकर अनलोड कर रहा था।फोरलेन सड़क की भराई में लगा हाइवा हाईटेंशन तार की चपेट में आकर जल गया। हालांकि चालक- सहचालक बाल-बाल बच गए। करीब एक घंटा बाद दमकल कर्मियों ने आग को नियंत्रित किया। इसके पहले स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी डाल कर आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया था।
जिसमें हाई टेंसन का तार ऊपर से गुजर रहा था। टच हो गया।मिनटों में पूरी गाड़ी में आग लग गई चारों चक्का धू-धू कर जलने लगा ,आसपास के लोगों ने स्थानीय दमकल कर्मी को सूचित किया । मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सूचना पर थाना शक्ति नगर की पुलिस भी पहुंच गई चालक को थाने ले जाकर पूछताछ किया उधर रोड बनाने वाली कंपनी का कहना है विधुत विभाग ,वन विभाग की धीमी चाल के वजह से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसे शासन प्रशासन के लोगों को बार-बार अवगत कराया जा रहा है।तब भी बिजली विभाग न तो पोल हटा रही है ,न ही बन विभाग के द्वारा पौधे काटकर हटाया जा रहा है जिससे काम में बाधा उत्पन्न हो रही है ।उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया बिजली का पोल बचे हुए पेड़ को हटाने में सहयोग करे ताकि काम जल्द निपटाया जा सके।