पूर्वांचल विद्युत वितरण के कर्मचारीयो ने निजीकरण पर हल्ला बोल किया

पूर्वांचल विद्युत वितरण के कर्मचारीयो ने निजीकरण पर हल्ला बोल किया
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)अनपरा ऊर्जा द्वार गेट नम्बर एक पूर्वांचल विद्युत वितरण के विघटन एवं निजी हाथों में सौपने के विरोध में जारी आंदोलन के क्रम में लगातार विरोध सभा और कार्यबहिष्कार कार्यक्रम आज बुधवार को भी अनपरा परियोजना गेट पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई। सभा में निजीकरण पर हल्ला बोल किया गया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में संघर्ष निर्णायक दौर में प्रवेश कर रहा है वक्ताओं ने चेताया कि आंदोलन के फलस्वरुप किये गए बनारस और प्रयागराज में एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए एवं पूरे प्रदेश में अगर आगे चल कर कहीं भी किसी भी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया तो उसी क्षण अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी और प्रदेश भर में सामूहिक जेल भरो आंदोलन होगा। कार्यबहिष्कार में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए इं एस पी सिंह, इं अमरनाथ, इं रोहित राय, इं नित्यानंद, रविन्द्र जायसवाल आदि ने कहा कि महामारी के दौर में भी अपनी जान की सुरक्षा की परवाह किये बिना प्रदेश भर के विद्युतकर्मी अबाध बिजली सुनिश्चित किये है जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री जी एवं ऊर्जा मंत्री ने भी किया है। कर्मियों के काम का फल सरकार निजीकरण के रूप में दे रही है जो प्रदेश के साथ भद्दा मजाक है । अतः संघर्ष समिति मांग करती है कि व्यापक जनहित में निजीकरण का फैसला वापस ले।
सभी कर्मचारी एवं अधिकारी सम्पूर्ण हड़ताल पर चले जायेंगे। अन्यथा की स्थिति में पोर्रे प्रदेश एवं देश भर के विद्युतकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश और केंद्र सरकार की होगी । सभा का संचालन शारदा प्रसाद ने किया। सभा मे समिति के संयोजक रोहित राय, हरिशंकर चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, सत्यम यादव, सुशील श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद, अभिषेक बरनवाल, विवेक सिंह, बृजेश शर्मा, रविन्द्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे।