उत्तर प्रदेश

दो अक्टूबर को देवगढ़ में आयोजित है निःशुल्क चिकित्सा शिविर

दो अक्टूबर को देवगढ़ में आयोजित है निःशुल्क चिकित्सा शिविर

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:कैमूर पर्वत की उपत्यका में बसा घोरावल तहसील का देवगढ़ गाँव न केवल सोनभद्र का, अपितु उत्तर प्रदेश का अन्तिम ग्राम है। इस गाँव में नब्बे प्रतिशत कोल आदिवासियों की बस्ती है। इस ग्राम सभा को जहाँ सुरम्य प्रकृति का वरदान प्राप्त है, वहीं यहाँ के निवासियों को अशिक्षा, ग़रीबी एवं बेरोज़गारी का अन्तहीन अभिशाप मिला हुआ है। इन्हीं कोल आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रभाश्री ग्रामोदय सेवा आश्रम देवगढ़ बद्धपरिकर है। विगत सात वर्षों के निरन्तर प्रयत्न से अब स्थितियाँ शनैः शनैः परिवर्तित हो रही हैं, फिर भी अभी बहुत कुछ करना शेष है।
प्रभाश्री ग्रामोदय सेवा आश्रम के सचिव डॉ. जितेन्द्रकुमार सिंह ‘संजय’ ने बताया कि पूर्व परम्परा का अनुसरण करते हुए इस वर्ष भी देवगढ़ गाँव को संस्कारित करनेवाली भक्तिस्वरूपा महीयसी प्रभा सिंह की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मन्त्री श्रीमान् राजा जयप्रताप सिंह के संरक्षण में 2 अक्टूबर, 2020 ई. को देवगढ़ ग्राम सभा (देवगढ़-रुम्मा) के सुविधावंचित निवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अपनी अपनी विधा के 35 कुशल चिकित्सकों के द्वारा देवगढ़वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के उपरान्त एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण करने के साथ ही चश्मा, सेनेटरी पैड, मच्छरदानी, मास्क आदि की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में माननीय प्रधानमन्त्री जी की स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्त्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा देवगढ़-रुम्मा के चयनित लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड भी बनाया जायेगा, जिससे पात्र व्यक्तियों को पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज़ शीघ्र प्राप्त हो सके।
सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शशिकान्त उपाध्याय के मुख्यातिथ्य में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता अगोरी बड़हर के राजकुमार क्रान्तिब्रह्म जी करेंगे। स्वास्थ्य मन्त्री राजा जयप्रताप सिंह शिविर को वर्चुअल सम्बोधित करेंगे। सीएमओ सोनभद्र डॉ. शशिकान्त उपाध्याय ने बताया कि देवगढ़ में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर स्वास्थ्य मन्त्री की महत्त्वाकांक्षी योजना है। इसका आयोजन मेगा हेल्थ कैम्प के रूप में किया जा रहा है। यह शिविर न केवल सोनभद्र का, अपितु विन्ध्याचल मण्डल का सबसे बड़ा हेल्थ कैम्प होगा। आयोजन में डॉ. सलिल श्रीवास्तव (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र), डॉ. मुन्नाप्रसाद (अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल), श्री धर्मेन्द्रनारायण श्रीवास्तव (ज़िला मलेरिया अधिकारी, सोनभद्र), डॉ. संजयकुमार सिंह (एमडी होम्योपैथ) आदि की भूमिका सराहनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button