खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया मिशन मोड में बैठक
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया मिशन मोड में बैठक
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:अंततः परिषदीय स्कूलों के दिन उन्ही विद्यालय के कम्पोजिट ग्रान्ट से बहुरने जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सम्बन्धित मूलभूत आवश्यकताओं से संतृप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।उसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र घोरावल के बीईओ उदय चन्द राय ने 6 न्याय पंचायत की न्याय पंचायतवार शिक्षकों की बैठक की।जिलाधिकारी के आदेश को स्पष्ट रूप से प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को सम्पादित करने का निर्देश दिया। बीईओ ने बताया कि ब्लैकबोर्ड,मल्टिपल हैंडवॉश,आन्तरिक वायरिंग, पंखे ,रनिंग वाटर शौचालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी परिषदीय शिक्षकों को दी गयी है। उन्होंने बताया कि समस्त शिक्षक कार्य तो करें लेकिन कार्य के पहले,दौरान और बाद के स्थितियों की फोटो जरूर लें और अभिलेख भी सुरक्षित रखें।समस्त कार्य आठ अक्टूबर तक पूर्ण हो जाये ,किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।आज उनके द्वारा न्यायपंचायत बिसरेखी, डोमखरी, मूसहां, सिरसिया, लहास ,व बकौली आदि की बैठक सम्पन्न हुयी। इस दौरान एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, धर्मराज, मिथिलेश ,अविनाश व एसारजी संजय मिश्रा व विनोद उपस्थित रहे।