उत्तर प्रदेश
तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रेलर से टकराई:बाल-बाल बचे यात्री

तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रेलर से टकराई:बाल-बाल बचे यात्री
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)थाना अनपरा अंतर्गत वाराणसी – शक्तिनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग समीप करहिया में कानपुर से शक्तिनगर को आ रही रोडवेज का हुआ एक्सीडेंट करहिया गैस एजेंसी के पास में रात्रि 9:40 पर अचानक हाईवा ने ब्रेक मारा तेज रफ्तार सेआ रहीUP63AT4998 कानपुर से शक्तिनगर की ओर रोडवेज ने ट्रेलर के पीछे मारा टक्कर रोडवेज ड्राइवर के पीछे में बैठे थे क्राइम फ्लैश न्यूज़ नेटवर्क के उत्तर भारत ब्यूरो चीफ किसी कार्य से सोनभद्र गए थे
वापसी आते समय हुआ हादसा दाहिने पैर में हल्की-फुल्की चोट लगी है बस में उपस्थित सवारी को हल्की चोट आई हैं उसमें उपस्थित स्टार सिटी कार के सर्विस सेंटर के इंचार्ज को भी हल्का चोट लगी वह ड्राइवर व कंडक्टर बाल-बाल बचे।_