उत्तर प्रदेश
दो नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा

दो नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा
सोनभद्र::बुधवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव द्वारा दो नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा किया वही श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ज़िलाध्यक्ष पद पर नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव को एवं ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव को ज़िला महामंत्री मनोनीत होने पर कायस्थ समाज के लोगों में हर्ष व्यक्त हैं उक्त अवसर पर विमलेश विनय ,रतन ,रमेश,प्रदीप ,कुलदीप ,वृजेश ,राकेश ,सहित भारी संख्या में चित्राश बन्धुओ ने बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
Mo-:7905768171,9793628108