कनिष्क पांडे पर लाठीचार्ज व गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण-आशु

कनिष्क पांडे पर लाठीचार्ज व गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण-आशु
1- प्रदेश प्रशासन का पुतला फूंक जताया विरोध
2- कनिष्क पांडे प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी जोन व गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई की किया मांग
3- न्याय के लिए आवाज उठाना लोकतंत्र का हिस्सा स
:-भारतीय युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव/ प्रभारी पूर्वी जोन उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस तनु यादव जी के आवाहन पर सोनभद्र युवा कांग्रेस ने गुरमा में प्रदेश प्रशासन का पुतला फूंका । तनु यादव ने बताया कि कल दिनांक 30-09-2020 को भारतीय युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे जी लखनऊ में हाथरस की दलित बेटी मनीषा वाल्मीकि को न्याय की मांग कर रहे थे जिसमें उन पर लाठीचार्ज की गई और गिरफ्तार भी किया गया ,जिसकी युवा कांग्रेस निंदा
करता है ।इसी को लेकर तनु यादव जी के आवाहन पर भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने गुरमा में प्रदेश प्रशासन का पुतला फूंक विरोध जताया , जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर हर व्यक्ति को अपनी बात करने का पूरा -पूरा अधिकार है जहां एक और उस दलित लड़की के साथ इतनी मार्मिक घटनाएं होती हैं उसकी बॉडी अंतिम संस्कार करने के लिए उनके परिवार वालों को नहीं दी जाती और यदि न्याय मांगने की बात की जा रही है तो प्रशासन द्वारा इस तरह का कृत्य अति निंदनीय है, इसकी युवा कांग्रेस सोनभद्र निंदा करता है और यह मांग भी करता है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष को और उनके साथ गिरफ्तार सभी युवा कांग्रेस के साथियों को तत्काल प्रभाव से रिहा करना चाहिए, क्योंकि वह आम जनमानस के हित की बात कर रहे थे और लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात करने का अधिकार है ।साथ ही यह भी मांग किया कि इस कृत्य में जो लोग भी हैं व जो भी इन जैसे लोगों का साथ दे रहे हैं, सारे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और उनका चेहरा सबके सामने आना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं कहीं भी ना हो पाए । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सचिव भुवाल शर्मा, राजकुमार गिरी , दीपक केसरी , देवा सिंह यादव ,अभिषेक भारती, रवि शर्मा ,शिव कुमार, गुड्डू, अशफाक , उमेश चौधरी ,अनिल गिरी सहित युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे ।