हाथरस जिले में युवती के साथ गैंगरेप के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

हाथरस जिले में युवती के साथ गैंगरेप के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद् : हाथरस जिले में युवती के साथ गैंगरेप के विरोध में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी के नेतृत्व में कैंडिल जलाकर चुर्क नगर पंचायत के झूला ट्राली से रामलीला मैदान तक निकाला गया और शोक सभा किया गया l इस मौके पर संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि हाथरस जिले में युवती के साथ
गैंग रेप करके मारने वाले दरिंदों एवं हत्यारों को भाजपा सरकार द्वारा तत्काल फांसी देनी चाहिए जिससे युवती परिवार वालों को न्याय मिल सके l जब से प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म एवं हत्याएं चरम सीमा पर है l भाजपा सरकार दरिंदों को कड़ी सजा देने के बजाय उन्हें बचाने का काम कर रही है l जिसका समाजवादी पार्टी घोर
विरोध करती है l देश और प्रदेश में महिलाएं वह बच्चियां सुरक्षित नहीं है l भाजपा सरकार के भ्रष्ट कानून व्यवस्था, आए दिन महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी,बलात्कार, हत्याएं जैसी घटनाएं सुनने को मिलती हैl भाजपा सरकार में बेटियों एवं महिलाओं की कहीं सुनवाई नहीं है l इस सरकार में गुंडागर्दी सरेआम की जा रही है l ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा राज में अपराधों की बाढ़ आ गई है l भाजपा के दंभी विधायक और सांसद अधिकारियों के साथ खुलेआम दुर्व्यवहार करने लगे हैं l सपा सरकार में अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिक वाहनों के साथ यूपी डायल 100 नंबर की सेवा शुरू हुई थी l महिलाओं के सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन बनी थी , लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है इन सभी सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया है l भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है l