गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों की लाखों की सम्पत्ति हुई कुर्क

गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों की लाखों की सम्पत्ति हुई कुर्क
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर म्योरपुर पुलिस द्वारा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों की लाखो रूपये की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की गई।गुरुवार को मुकदमा अपराध संख्या 57/19 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र से संबंधित अभियुक्तगण बाबूराम गोड़ पुत्र धनराज गोड़,रामशरण गोड़ पुत्र जगरनाथ गोड़,रामदेव पुत्र
बैजनाथ गोड़ निवासीगण ग्राम काचन थाना म्योरपुर सोनभद्र की धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र के आदेश के क्रम में इनकी भूमि मालकियत कुल 3238620 रुपए को नायब तहसीलदार दुद्धी, क्षेत्रीय लेखपाल व प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर की उपस्थिति में कुर्क किया गया व सूचना पट्ट उक्त भूमि पर लगवाया गया।