फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों की शिकायत

फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों की शिकायत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र|फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र लगाकर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे दो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री समेत बेसिक शिक्षा मंत्री ,अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा,जिलाधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
भेजे गए पत्र में अवगत कराया है कि स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित प्राथमिक विद्यालय दुद्धी प्रथम पर कार्यरत एक शिक्षक जिसकी भर्ती 72825 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विकलांगता चयन कोटे से हुआ है वह वास्तव में विकलांग है ही नही और 03/06/2013 को मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र कार्यालय से मिलकर विकलांगता सर्टिफिकेट बना लिया गया है।जिसके आधार पर उक्त शिक्षक प्राथमिक विद्यालय दुद्धी प्रथम पर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।आरोप लगाया कि कई बार इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ,इसी तरह से उच्च प्राथमिक विद्यालय चुर्क नगर पंचायत विकास खण्ड सोनभद्र में कार्यरत एक शिक्षक श्रवणह्रास कोटे के अंतर्गत फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षा विभाग में ड्यूटी कर रहा है।कहा कि इनकी विकलांगता की जांच करनी हो तो इनके दूरभाष पर बात कर आसानी से बात की जा सकती है।या तो इनके सहकर्मियों व छात्र छात्राओं से भी तस्दीक की जा सकती है।शिकायतकर्ता कस्बावासी कृष्णकांत ने एक फिर से उक्त दोनों शिक्षकों के विकलांगता का परीक्षण करते हुए विधिक कार्रवाई की मांग उठाई है जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग होने से रुक सके| इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम शिकायती पत्र मिली है जिसे जिले पर भेज दिया गया है।