उत्तर प्रदेश
बिकास खण्ड करमा में मनाई गई बापू जी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती

बिकास खण्ड करमा में मनाई गई बापू जी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती
करमा सोनभद्र(मुस्तकीम खान)बिकास खण्ड करमा कार्यालय पर एडिओ पंचायत अजय सिंह नें दोनों महापुरुषों महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उनके बिचारों को याद किया कहा कि बापू जी सत्य अहिंसा के पूजारी थे उनके इसी शस्त्र नें हमें स्वतंत्रता दिलाई इन महापुरुषों के बिचारों को आत्म सात करनें की जरूरत वही ग्राम प्रधान रामपति पटेल नें कहा कि इन महापुरुषों के द्वारा बताये गये रास्तों पर चलकर हम सब आगे बढ़ सकते है
उपस्थित लोगों ने रामधुन रघुपति राघव राजा राम, सबको सम्मति दे भगवान, का एक स्वर में गान किया सफाई कर्मियों द्वारा चट्टी चौराहे पर सफाई कर स्वक्षता का संदेश दिया गया।