उत्तर प्रदेश

अटेवा- सोनभद्र ने मनाया संकल्प दिवस

अटेवा- सोनभद्र ने मनाया संकल्प दिवस 

सोनभद्र::आज दिनाँक 02/10/2020 को आल टीचर्स एन्ड एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा सोनभद्र ने जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में पूरे जिले के पेंशनविहीन शिक्षक/कर्मचारियों ने NPS- निजीकरण-भारत छोड़ो अभियान के अन्तर्गत संकल्प दिवस मनाया।जनपद सोनभद्र के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने – अपने कर्मस्थल पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर विश्व अहिंसा दिवस मनाया तथा महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर

शास्त्री जी जीवन तथा संघर्ष को याद किया गया व महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन – रघुपति राघव राजा राम…का गान भी किया गया।जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि जिस प्रकार से महात्मा गांधी जी ने अपने संघर्ष के द्वारा अंग्रेजो को भारत से खदेड़ा था उसी प्रकार से हम भी अपने संघर्ष के द्वारा NPS व निजीकरण को भारत से बाहर खदेड़ देंगे।

पुरानी पेंशन सभी शिक्षकों/कर्मचारियों/अधिकारियों के बुढ़ापे की लाठी है, सरकार इसको हमसे छीनकर सेवानिवृत्त होने के बाद हमारे बुढ़ापे अत्यंत कष्टकारी व पीड़ादायक बना रही है।निजीकरण लोकतंत्र में एक ऐसा जहर है जो कर्मचारियों को गुलाम बना देगा तथा प्राइवेट कंपनियां कर्मचारियों का केवल शोषण करेंगी तथा कर्मचारियों को उचित लाभ भी नही हो सकता।प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह ने कहा कि NPS- निजीकरण न तो जनहित में है और न ही देश हित मे है।अगर देश मे लोकतंत्र कायम रखना है तो सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना तथा निजीकरण को रोकना होगा। अटेवा जिला कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि आज हम सभी संकल्प लेते हैं कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।अटेवा मण्डलीय मंत्री रामगोपाल यादव ने कहा कि नई पेंशन नीति शिक्षकों और कर्मचारियों के हित मे नही है।जिला मिडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी ने कहा कि निजीकरण से देश के युवाओं और कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।जिला पदाधिकारी

सूर्यप्रकाश सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, बिहारी लाल, सौरभ श्रीवास्तव,रविप्रकाश मौर्य,उमा सिंह,राजेश कुमार सिंह, राजेश बैस, मनोज यादव, राजेश कुमार, जटाशंकर यादव, राम सरीखा यादव, संजय जायसवाल, विकास सिंह, अनुराग तिवारी, आराधना, रागिनी सहित जनपद के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने आज संकल्प दिवस को अपने कर्मस्थल पर NPS- निजीकरण- भारत छोड़ो का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button