ग्रामीणों ने पंचायत मित्र व प्रधान पर मजदूरी नहीं देने का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने पंचायत मित्र व प्रधान पर मजदूरी नहीं देने का लगाया आरोप
करमा(मुस्तकिम खा)थाना क्षेत्र के महेवा महेवा ( ऊचकादाई ) मे ग्रामीणों द्वारा लगाए गये आरोप पंचायत मित्र व प्रधान द्वारा मजदूरी न देने की बात कही मनरेगा में मजदूरी का कार्य किया मजदूरो ने धूप में मई के महीने में खन्ता कुदारी किया जिससे अभी तक भुगतान नहीं किया गया इसकी शिकायत वी डी ओ घोरावल को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत भी किया घोरावल वी डी ओ द्वारा जांच कराई गई जिसमें पंचायत मित्र दोषी पाया गया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया मजदूरों का कहना है कि जो मजदूरी नहीं किया उसका पंचायत मित्र द्वारा पैसा लेकर जाब कार्ड को भरा गया उसका भुगतान हो चुका है हम लोग मजदूरी किए तो भुगतान अभी तक नहीं किया गया ब्लॉक से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक अपनी समस्या लिखित रूप से किया कोई कार्यवाही नहीं अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जिले के मनरेगा के अधिकारी आए और ग्राम प्रधान के घर बैठकर चाय नाश्ता करके चले गए यह बातें मजदूरों को पता चला तो अधिकारी से बात किया तो वह कहने लगे कि वहां पर बैठने की व्यवस्था नहीं है यह कह कर चले गए मजदूरों से नहीं मिले ना उनकी समस्या सुनी गई तो मजदूरों ने अपनी समस्या मीडिया व पत्रकार को बताई उक्त मौके पर रविकांत, हरिचंद्र, पारस, अनुराग, मनोज कुमार, अमित मौर्य, सरोज कुमार, अशोक कुमार, कैलाश भारती, राजेश भारती, आदि मजदूर उपस्थित रहे