उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:शार्ट सर्किट से टेलर में लगी आग

ब्रेकिंग:शार्ट सर्किट से टेलर में लगी आग*
सरफुद्दीन संवादददाता– मारकुंडी घाटी में टेलर में लगी आग।
— आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है।
— टेलर चालक ने डायल 112 नंबर पर दी सूचना।
— मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।
— टेलर का केबिन जलकर राख होगया।
— शक्तिनगर से राख लादकर मिर्जापुर के लालगंज जा रहा था।
— कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर पाया काबू।
— हादसे में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए।
— रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना।