उत्तर प्रदेश

भूमि पूजन कर बंधी निर्माण कार्य का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख ने किया

भूमि पूजन कर बंधी निर्माण कार्य का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख ने किया
Chopan(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत जल संचयन के लिए जिले में बड़ी पहल शुरू की गई है एक साथ बंधियो का निर्माण का कार्य पूरे ब्लॉक में होना है। इस दौरान विकास खंड चोपन की ब्लाक प्रमुख बबली ने ग्राम पंचायत चतरवार के टोला मदाइन में भूमि पूजन कर बंधी निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। मनरेगा के तहत कराए जा रहे बंधियो के निर्माण से जहां ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा वही गिरते हुए भू-गर्भ जल स्तर को रोकने में मदद मिलेगी। 

ब्लाक प्रमुख बबली ने बताया कि मिशन सोन जल ग्रह अभियान के तहत इस बंधी का निर्माण कराया जा रहा है इस बंधी के निर्माण हो जाने से पशु पेयजल के साथ ही मानव पेयजल के लिए हैंडपंपों में भी बराबर पानी रहेगा व स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।
खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने जल संरक्षण कार्य के प्रति मौजूद ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर कार्य करने के लिए जो नागरिक इच्छुक हो वह मनरेगा के तहत मजदूरी कर सकते हैं इस बंदी

का निर्माण कराने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है की एक साथ इतनी बंधियो पर काम होने से गिरते हुए भूगर्भ जलस्तर को रोका जा सकेगा यह कार्य पूरी तरह से मनरेगा योजना के तहत कराया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली, अनीस अहमद, बब्बू पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कप्तान सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव उदय भान यादव, तकनीकी सहायक अमरीश श्रीवास्तव, मनीष सिंह, संतोष वर्मा,रोबिन सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button